International Nurses Day 2022 अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस क्या है

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस क्या है अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस क्यूँ मनाया जाता है  


अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस दुनिया भर के सभी समर्पित स्टाफ के लिए आभार व्यक्त करने का दिन है, और उनके चिकित्सा के क्षेत्र में क्या भूमिका है, किस तरह वह अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मरीज की सेवा करते हैं, इन सभी लोगों का दिल से उन्हें सम्मानित और उनके कार्य की प्रशंसा का दिन है 




अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस क्यूँ मनाया जाता है 

आधुनिक नर्सिंग आन्दोलन की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्म दिवस पर हर साल 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है दया व सेवा भाव से परिपूर्ण फ्लोरेंस नाइटिंगल जिन्हें "द लेडी विद द लैम्प" या (दीपक वाली महिला) के नाम से भी प्रसिद्धता प्राप्त है, 



फ्लोरेंस नाइटिंगल का सबसे ज्यादा योगदान उनका क्रीमिया के युद्ध के दौरान रहा था जिसमें वह घायल सैनिकों की देखभाल करतीं और उनकी सेवा करती थीं, उनके इसी समय के किये गये सेवा के  कार्यों को देखते हुए उन्हें "द लेडी विद द लैम्प" की उपाधि से सम्मानित किया गया था, जब बाकी चिकित्सक चले जाते तब भी वह लैंप की रौशनी में घायलों की मदद किया करती थी, उन्ही के जन्मदिवस पर उनकी याद में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है.


अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास 

जैसा कि हमने आपको बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्म दिवस के मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, परन्तु इस दिवस को मनाने के लिए सर्वप्रथम अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के अधिकारी "डोरोथी सदरलैंड" ने प्रस्ताव दिया, इस प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति "डी. डी. आइजनहावर" ने इसे मनाने की मान्यता प्रदान की थी, नर्स दिवस पहली बार सन 1953ई ० में मनाया गया था परन्तु अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद् ने इस दिवस को पहली बार वर्ष 1965 में मनाया गया था, आधुनिक नर्सिंग की जनक के जन्म दिवस 12 मई को इस दिवस को मनाने का निर्णय वर्ष 1974 में लिया गया.


चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स की भूमिका

नर्स चिकित्सा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, लेकिन अक्सर किसी भी सफल इलाज में सिर्फ डॉक्टर के काम की ही प्रशंसा की जाती है जबकि किसी भी सफल चिकित्सीय कार्य में एक नर्स भी उतनी ही भूमिका निभाती है जितना कि एक डॉक्टर, लेकिन हम लोग सिर्फ डॉक्टर के कार्यों की ही प्रशंसा करते हैं और नर्स के योगदान और उसकी सेवाओं को भूल जाते हैं, जबकि वह उतनी ही प्रशंसा और सम्मान की हकदार है जितना की एक डॉक्टर होता है


डॉक्टर मरीज को जांचने के बाद उसके बीमारी मुताबिक दवाईयाँ आदि के बारे में तो बता देता है परन्तु उस दवाई को वक्त पर मरीज को देना और उसके तबियत के सुधार होने या न होने की सारी गतिविधियों पर डॉक्टर से कहीं ज्यादा ध्यान रखती है, 


इसलिए हमें अपने नर्सिंग स्टाफ के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित करना चाहिये, जिससे कि उनमें इसी तरह की सेवाभाव, दया बनी रहे, जोकि चिकित्सक के क्षेत्र को ठीक बनाये रखने में बहुत जरुरी है.


अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्त्व 

नर्सिंग को विशव के सबसे बड़े पेशे के रूप में जाना जाता है, नर्सिस को शारीरक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर अनुभवी होना चाहिये क्यूंकि इसमें नर्स को हर तरह के स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जूझना पड़ता है, जिसके लिए नर्सिस को पूर्ण रूप से तैयार रहना पड़ता है, अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस इन्ही कारकों को बढावा देता है, यह दिन लोगों के प्रति सेवाभाव को जगाता है.


            अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर हमें अपने नर्सिंग स्टाफ के न सिर्फ उनके कार्य की बल्कि उनके चिकित्सा के क्षेत्र योगदान को भी सम्मानित किया जाना चाहिये.

No comments:

Powered by Blogger.